Best Love Sad Shayari in Hindi |100+ Sad Shayari Free Image Download

sad shayari in hindi for love image

There is far cause for getting upset. And the easiest way to get reduction of those coronary heart burdens is by studying the Sad Shayari in Hindi, Emotional Sad Love Shayari and Sad Love Story Shayari. You can discover an enormous variety of unhappy quotes with pictures or love sad shayari image , sad shayari in hindi for love image on this web page.

Sad Shayari in Hindi with Images

कुछ पल निकाल लिया करो
मेरे लिए भी
दिल बहुत उदास रहता है
जब तुमसे बात नहीं होती

Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi for Love

कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे यारों,
अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म
😢😢

मरने वाले तो एक दिन
बिना बताये मर ही जाते हैं
रोज तो वो मरते है
जो खुद से ज्यादा
किसी और को चाहते है..

अब ना करूँगा अपने दर्द को बयान ,
जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना
😢 😢

तकलीफ़ ये नहीं,के तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ,जब हम नज़रअन्दाज़ किए गए…
💔💔💔

मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है शोर भी ,
तूने देखा ही नहीं , मेरी आँखों में कुछ और भी है
😢 😢

Sad Shayari in Hindi for love image 💔

sad shayri in hindi for love image
sad shayri in hindi for love image

एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया..
हम दोस्ती निभाते रहे…..
और उसे इश्क हो गया..
😭 💔 😢

नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार -ए- इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता !
😢 😢

Sad Shayari in Hindi for BF 😢

adhuri love story shayari
adhuri love story shayari 💔

लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी.
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया..
😭 💔 😢

हर सज़ा कबूल की हमने सर झुका के ,
जैसे कोई बहुत बड़ी भूल कर दी
हमने दिल लगा के
😢 💔 😒

तुमने भी तो कोशिश नही की
मुझे समझने की😑…..
वरना वजह कोई नही थी
तेरे और मेरे उलझने की
😐 😢 😭

कब तक उसके फरेब को एक हादसा समझूँ ,
उसने तो मेरी वफा का तमाशा बना दिया..
😢 😭

लोग शोर से जाग जाते हैं और मुझे
एक शख़्स की खामोशी सोने नहीं देती
😢 💔 😒

ऐ सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाये तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की जिंदगी बरबाद मत करना
😢 💔

sad shayari with images in hindi 👀

sad shayari with images in hindi
💔💔😢sad shayari with images in hindi 😢😒😒

तुम्हे ना आ सकी निभानी मोहब्बत,
हमे पड़ रही है अब भुलानी मोहब्बत.
😢 💔 😒

बहुत थे मेरे भी इस
दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क
और हम लावारिस हो गए.!!
😢 💔

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है..
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ..
मुझे हर बार होती है॥😢

हम ने सीने से लगाया,
दिल न अपना बन सका,
मुस्कुरा कर तुम ने देखा,
दिल तुम्हारा हो गया…

Very Painful Sad Shayari in Hindi

bewafa shayari photo download
bewafa shayari photo download

ज़िन्दगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों करूँ,
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं.
😢 💔

तुम्हे ना आ सकी निभानी मोहब्बत,
हमे पड़ रही है अब भुलानी मोहब्बत.
😢 💔 😒

तेरा नाम ही ये दिल रटता है,
ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है
नशा है तेरे प्यार का इतना,
कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है।
😢 💔

उसे लगता था कि उसकी चालाकियां हमें समझ नहीं आतीं
हम बड़ी खामोशी से देखते थे उसे अपनी नजरों से गिरते हुए।
😢 💔

कुछ बातों के मतलब हैं और कुछ मतलब की बातें,
जब से फर्क समझा, जिंदगी आसान हो गई.

ना हीर की तमन्ना है,
ना परियों पर मरता हूँ,
एक भोली-भाली सी लड़की है,
मैं जिससे मोहब्बत करता हूँ।
😢 💔

Emotional sad shayari in hindi Collections

Sometimes we really feel unhappy and need to specific our disappointment. So very sad shayari in hindi, emotional sad shayari in hindi is the best choice to precise your internal disappointment on social networks. Here we’re having a big assortment of Sad Shayari in Hindi , missing someone quotes in hindi on this web page. You can select or choose all kind of Shayari like sad images shayri hindi, sad shayari hindi text, very painful sad shayari in hindi  in accordance with your temper and share it the place you need.

सितम को हम करम समझे,
जफा को हम वफा समझे,
जो इस पर भी न समझे वह
तो उस बुत को खुदा समझे।

मेरी ये बेचैनियाँ… और उन का कहना नाज़ से,
हँस के तुम से बोल तो लेते हैं और हम क्या करें।

😒😢 Very Sad Shayari in Hindi

sad love dp pic
sad love dp pic 😢💔💕

बेपनाह मोहब्बत की सजा पाए बैठे है ,
हासिल ना हुआ कुछ भी और
सबकुछ लुटाये बैठे है
😢 😭

हमारे पहले प्यार की खुश्बू तेरी सांसो से आ रही है
तेरे होठों पे हल्की सी हंसी है मेरी धड़कन बहकती जा रही है।
😢 💔

बहुत इंतजार के बाद तुमसे बात हुई थोड़ी ही पर दिल को तसल्ली मिली
हमें अहसास होताथा कि भूलने का तेरे पर आज तुमने मेरी ग़लतफ़हमी खत्म की
💔💔💔

कभी कुछ रिश्ते… इस कदर…घायल कर देंते है.. की…अपने ही..घर लौट पाना
मुश्किल हो जाता है..
😢 💔

हमे कहाँ मालूम था इश्क होता क्या है..
बस तुम मिले और जिन्दगी मोहब्बत बन गई..!!
😢 💔 😒

तुम्हें देखकर मैं खुद को भूल जाता हूँ
तन्हाई में अक्सर ग़ज़ल गुनगुनाता हूँ ।
इश्क़ हो गया है या कोई और बला है,
बेवजह यूँ हर घड़ी अब मुस्कुराता हूँ ।।
😢 💔

ऐ जिन्दगी तू सच में बेहद खूबसूरत है…
पर ये भी सच है तू अपनो के बिना बिल्कुल अच्छी नही लगती.!

अब ये रंग छूटता ही नही……
मैंने कहा था न कि….
सिर्फ पानी मिलाना
मग़र तुमनें तो प्यार मिला दिया…!!

बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके.
उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके.
😢 💔

So Sad Shayari in Hindi 💔😢

so sad shayari in hindi
so sad shayari in hindi 💔😢

जिनके दिल ❤ पे चोट लगती है
ना दोस्तों वो आंखों से
नहीं दिल 💔 से रोते है
😢 😢 😢 😢

गज़ब की आशिकी है
इन निगाहो
मै जब भी देखती है
डूबने को मजबूर कर देती है
😢 💔 😒

सच है ख्वाहिशों की कोई हद्द नही होती मेरी ही ख्वाहिशों को देखो
तुम तुम और बस तुम . . .

ये मोह मोह के धागे..
तेरी उंगलियो से जा उलझे
कोई रोह टोह ना लागे..
किस तरह ये गिरह सुलझे

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है।
😢 💔

दिल बहल जाता है आपके आ जाने से।
मेरी रूह महक जाती है आपकी मधुर सांसों से।।
😢 💔

ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है
पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।

Sad Shayari Hindi Text 💔

तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का…
एक तेरा ही चेहरा खुश देख कर तो मैं अपना गम भुलाता हूँ।
💔💔💔

उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि वो
साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं…!
💔💔💔

दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो
इसमें कसमें क्यों हैं,
😢 💔 😒

हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई,
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है

As everyone knows that everybody spends numerous time on social community. And that is the most effective platform for specific your internal emotions no matter it might be. And for expressing your coronary heart emotions all of you have to have some wonderful and nice content material in type of quotes or pictures. Today right here we’re include a big assortment of Sad Shayari with quotes and pictures.

Read Also :

काश रोने से नसीब बदल जाता….कसम तुम्हारी … आंसुओं से दुनिया डुबो देते
😭😭😭😭

दिल मे छूपा रखी.. है मुहब्बत काले धन की तरह…
खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये.

वो शाम का दायरा मिटने नहीं देते ,
हमसे सुबहे का इंतज़ार होता नहीं है
😢 💔 😒

एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये..
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही।
😢 💔

पहले तो यूं ही गुज़र जाती थीं , मोहोब्बत हुई…
तो रातों का एहसास हुआ..।।

लोग हर बार यही पूछते हैं तुमने उसमें क्या देखा ,
मैं हर बार यही कहता हूँ , बेवजह होती है मोहब्बत।

क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे…
और तुम गले लगा के कहो, “और कुछ?”

काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले…..मेरी इजाजत के बगैर!

तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते
बस अपने लगते हो।
😢 💔 😒

ख्वाहिश थी उस रिश्ते को बचाने की…और यही वजह थी मेरे हार जाने की…😢 💔 😢

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है..
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ..
मुझे हर बार होती है॥

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की..
तुम्हें देखा तो लगा..एक बार और देख लूँ
😢 💔

😢Very Very Sad Shayari in Hindi😒

very very sad shayari in hindi
very very sad shayari in hindi

ना लौटने की हिम्मत, ना सोचने की फुर्सत ….
बहुत दूर निकल आये है तुम्हे चाहते हुए !
😢 💔 😒

इतना किसी को सताया नहीं करते…
हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते…

आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है!
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है!
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम!
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!
💔💔💔

न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द 💔 दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे है यादों में उनकी,
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके !!
💔 😢

तेरे इश्क में यूं सराबोर है
मेरा तन-मन यह फाल्गुन ना जाने कितने रंग दिखायेगा !! ❤

वही पुरानी ख्वाहिश …..फिर वही पुरानी ज़िद….
चाहिए एक छोटा सा पल और साथ तुम… सिर्फ तुम #_शोना
💔💔💔

कई बार किया होगा,लेकिन,हो न सका होगा
इस बार न चाहकर भी,
पर…इश्क़ होगया होगा।
😢 💔

मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती
अपना वजूद भुलाना पड़ता है,
किसी को अपना बनाने के लिए ।

वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
💔💔💔

दो चार लफ्ज़ प्यार के लेकर हम क्या करेंगे,
देनी है तो वफ़ा की मुकम्मल किताब दे दो ।

हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है ।

पहली मोहब्बत थी और हम दोनों ही बेबस
वो ज़ुल्फ़ें सँभालते रहे और मैं खुद को ।

हाथों में मेरे किताब
और सामने तेरा किताबी चेहरा
किताब पढ़ा जाता नही
और तेरा चेहरा पढ़ने आता नही।
😢 💔

ज़ालिम तो ये
ठण्ड भी हैं
मजबूर कर देती हैं
मुझे हर बार
तेरी बाँहों में
समां जाने के लिए

देखा हज़ारों दफ़ा आपको फिर बेक़रारी कैसी है
संभाले संभलता नहीं ये दिल कुछ आप में बात ऐसी है
😢 💔

रहे जो नजरों के….. सामने तू हर पल
खुशियों में डूबा रहेगा मेरा आज और कल….
😢 💔 😒

नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली,
रहे दोनों खामोश पर बात करली,
मोहब्बत की फिजा को जब खुश पाया,
इन आंखों ने रो रो के बरसात कर ली !!
😢 💔

तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!

कितना ही सुलझ जायें,,अपने से हम
ये जिंदगी अपनी बातों में हमें,,कभी-कभी उलझा ही लेती है
😢 💔

चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं.
💔 😢

इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास
💔रहती है..

रास्ते वही होंगे और नज़ारे वही होंगे,
पर हमसफ़र अब हम तुम्हारे नहीं होंगे।
😢 💔 😒

वो जो तुमसे रुबरु करवाता है,
आजकल वो आइना भी हमसे रूठा है।
💔 😢

रिहाई दे दो हमें अपनी मोहब्बत की कफस से,
कि अब ये दर्द 💔हमसे और सहा नहीं जाता।

अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ😢 गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सुकून से सोया करते थे.

हम तुमसे दूर कैसे रह पाते,
दिल से तुमको कैसे भूल पाते,
काश तुम आईने में बसे होते,
ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते.
😢 💔 😢 💔

तुम नही होते हो,
बहुत खलता है
इश्क कितना है तुमसे पता चलता ।।
😢 💔

सितारों को आँखों में महफूज रखना,
बड़ी देर तक रात ही रात होगी,
मुसाफिर हैं हम, मुसाफिर हो तुम भी,
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी।

तेरी नज़र का झुकना
कुछ यू भा गया दिल को
मोहब्बत तो थी ही तुझसे
अब तो आशिक बना दिया मुझको
😢 💔

शब गुजर रही
आसमाँ भी सो रहा रात खामोशी का
आँचल लपेटने लगी मेरी पलको पर
ख्वाबो तेरा खो रहा••

छतरीयाँ अब कहाँ अच्छी लगती है मुझे
अब मैं भीगना चाहता हूँ..
😢 💔

उसने कुछ यूँ भी होती हैं हमारी बातें
बोलते हैं न हम बोलते हैं

दिखे लाखों हसीन चेहरे
शिवाय तेरे कोई जंचा नहीं मुझे…
😢 💔

😢 most sad shayari in hindi

very painful sad shayari in hindi
very painful sad shayari in hindi

मजबूरियाँ तुम्हारी समझते- समझते
सारी बात समझ गए हम
😭 💔 😢

कोई छुपाता है, कोई बताता है,
कोई रुलाता 😢 है, तो कोई हंसाता है,
प्यार तो हर किसी को ही किसी न किसी से हो जाता है,
फर्क तो इतना है कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है!😢 💔

न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
😢 💔 😒

इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है,
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है,
महबूब आये या न आये,
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!
😢 💔

कतरा-कतरा मैं बहकता हूँ
तिनका-तिनका मैं बिखरता हूँ,
रोम-रोम तू महकता है,
जर्रा-जर्रा मैं तुझमें पिघलता हूँ।

वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।
😢 💔

जिसके जाने से… जान जाती थी…हमने उनका… जाना भी देखा है… 😭 💔 😢

मोहब्बत खुद बताती है,
कहाँ किसका ठिकाना है,
किसे ऑखों में रखना है,
किसे दिल मे बसाना है।

सोचा नहीं अच्छा बुरा, देखा सुना कुछ भी नहीं,
माँगा ख़ुदा से हर वक़्त तेरे सिवा कुछ भी नहीं,
जिस पर हमारी आँख ने, मोती बिछाये रात भर,
भेजा वही कागज़ उसे, हमने लिखा कुछ भी नहीं।😢 💔

जिनकी साँसें चल्ती हों आपके लफ़्हज़ों से…
उन्हे अपनी आवाज़ के लिये तरसाया नहीं करते…
😢 💔

जैसे ही बात दोस्ती से आगे बढ़ी , दोस्ती भी नहीं रही
😢😢

दिल में धड़कन और धड़कन में तुम , क्यों दिया धोखा अकेले रह गए हम!
😢 💔

किस्मत पर एतबार किसको है , मिल जाये ख़ुशी तो इनकार किसको है
😒 😒 😒

वो शाम का दायरा मिटने नहीं देते ,
हमसे सुबहे का इंतज़ार होता नहीं है
😢 💔 😒

एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये..
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही।
😢 💔

बीते पल वापस ला नहीं सकते,
सूखे फूल वापस खिला नहीं सकते,
कभी कभी लगता है आप हमें भूल गए,
पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते.
💔 😢

इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द 💔सहना सीखा देता है!

परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है.
💔 😢

न समझ मैं भूल गया हूँ तुझे,
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी हैं ।
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत,
सच्चाई मेरी वफाओ में आज भी हैं ।
😢 💔 😒

ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे
कान लगाकर नहीं ,
दिल लगाकर सुनो
💔💔💔!!

जो लोग एक तरफा प्यार💗 करते है
अपनी ज़िन्दगी को खुद बर्बाद करते है !
नहीं मिलता बिना नसीब के कुछ भी,
फिर भी लोग खुद पर अत्याचार करते है
😢 😢

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !
😢 💔 😒

अजीब था उनका अलविदा कहना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में,
की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ!

अगर तुम अजनबी थे तो लगे क्यों नहीं और अगर मेरे थे तो मुझे मिले क्यों नहीं
😢 😢

ना शौक दीदार का,
ना फिक्र जुदाई की,
बड़े खुश नसीब हैँ वो लोग जो,
मोहब्बत नहीँ करतेँ!
😢 💔 😒

छोड दो तन्हाई मे मुझको यारो..
साथ मेरे रहकर क्या पाओगे..
अगर हो गई आपको भी मोहब्बत कभी..
मेरी तरह तुम भी पछताओगे..
💔💔

मेरे बारे में इतना मत सोचना ,
दिल में आता हूँ , समज में नही ।💔💔

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते !!

मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।
😢 💔 😒

वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !!

तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना,
हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है..!!

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को💔 ,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो.💔💔

सब कुछ है लेकिन तेरे अलफाज नही ,
बिन तेरे अलफाज के कोई साज नही .
😢 💔 😒

ना करते तूम से कोई वादा तो आज इंतजार नही करना पड़ता ,
वादा जो निभाना है तो इंतजार ही करना पड़ेगा
💔

सोने के जेवर ओर हमारे तेवर
लोगो को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हे.💔💔

इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं..!!
😢 💔 😒

मैंने समुन्दर से सीखा है जीने का सलीका,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना….!
😢 💔 😒

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल
अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.
😢 💔 😒

वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह..
फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना… ??
😢 💔 😒

माँ कहती है मेरी दौलत है तू,,,
और बेटा किसी और को ज़िन्दगी मान बैठा है.💔💔

True love Shayari Images

ना होगी किसी और से इतनी
मोहब्बत ये मेरा वादा है ,
क्योंकि इस दिल को तेरी जरुरत
हद से ज्यादा है

बहुत याद आ रही आपकी
कॉल कीजिए ना ?
MISS YOU JAAN

जब मैं रुठ जाऊ तो
तुम मुझे मन लेना
कुछ ना कहना बस होंठो
से होंठ मिला देना ..

जान प्यार का नशा कुछ अलग है
तू ना दिखे तो तड़प जाता हुं
तू दिखे तो बहक जाता हूं….

इतनी हिम्मत तो नहीं मुझमे की
दुनिया से छीन लु तुझे
लेकिन तुझे मेरे दिल से कोई
निकाले
इतना हक़ तो मैने खुद को भी
नहीं दिया ..

पूरे दिन में सबसे ज्यादा
खुशी मुझे
तुमसे बात करने से
होती है

सारी दुनिया कि खुशी एक
तरफ
और तुमसे मिलने की खुशी एक
तरफ 🤗😙

True love Shayari for GF

दर्द की शाम हो या
सुख का सबेरा हो अगर
साथ तेरा हो

करनी है खुदा से एक गुजा़रिश
तेरी चाहत के सिवा कोइ बंदगी
ना मिले..
हर जन्म में मिले तेरा प्यार,
या फिर कभी जि़ंदगी ना
मिले….

Treading

More Posts