Ramadan Mubarak Whatsapp Status, Shayari, Messages in Hindi | रमजान मुबारक स्टेटस, शायरी, फोटो [2021]

Ramzan mubarak wishes in hindi 2021

दोस्तों रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है, रमजान मुबारक (Ramadan Mubarak) जिस बन्दें ने पहले दुसरो को देगा उन्हें अल्लाह ने बहुत पुन्ने देगा . इस साल 2021, 23 अप्रैल को रोजे की शुरुआत हो जाएगी. अल्लाह के तरफ से रमजान का महीना बहुत ही पवित्र महीना है.

इस पाक महीने (Ramzan)में हम सभी मुसलमान रोजे रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. हमारे प्यारा नबी पैगंबर मोहम्मद( s) के अनुसार रमजान इस्लामी वर्ष का सबसे पवित्र महीना होता है. रमज़ान का महीना शुरू होते ही, अल्लाह का जन्नत के द्वार खुल जाते हैं और जहन्नुम के द्वार बंद हो जाते हैं.

रमजान के महीने में हम रमजान मुबारक शायरी वाली फोटो अपने व्हाट्सप्प स्टेटस, फेसबुक स्टेटस पे भी लगाना पसंद करते है. और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को रमजान मुबारक देने के लिए रमजान मुबारक फोटो ( Ramadhan Wishes Image) भेजते है.

Ramadan Mubarak Whatsapp Status 2021

रमजान का चांद दिखा
रोजे की दुआ मांगी
रोशन सितारा दिखा
आपकी खैरियत की दुआ मांगी
रमजान की हार्दिक बधाई

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल तुम्हारे
बस यही दुआ है खुदा से हमारी

Ramzan Wishes Image 2021

Ramadan wishes images

अल्लाह क्या खूब इबादत बख्शी तूने एक रोजे में
सबर भी शुक्र भी फिक्र है नियमत थी और रहमत भी

ना रहेगा सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां , गुजर रहा माहे रमजान है
रमजान मुबारक

रमजान के महीने के दौरान Google पर रमजान मुबारक (Ramadan Mubarak wishes) हमारे मुछलमान भाई बहनों ने Search करते है ताकि अपने अपने प्यारा परिवार और दोस्तो को रमजान के मुबारकबाद (Ramadan Wishes) दे सकें . दोस्तो आपको भी किसी को रमजान मुबारक देनी है तो हम आपके लिए लाये हैं सबसे स्पेशल रमजान मुबारक शायरी (Ramadan Mubarak Shayari), रमजान मुबारक मैसेज (Ramadan Mubarak Message), Ramadan Shayari In Hindi, रमजान मुबारक फोटो, Ramadan Shayari, Ramzan Shayari In Hindi, रमजान मुबारक एसएमएस (Ramadan Mubark SMS) रमजान शायरी (Ramadan Shayari), रमजान मुबारक कोट्स (Ramadan Mubarak Quotes), रमजान मुबारक विसेज (Ramadan Mubarak wishes) लेकर आएं हैं।

ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और खुशी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से रमजान मुबारक
कह देना 🤗

Happy Ramadan Wishes in Hindi Image

Ramadan Mubarak Whatsapp Status 2021

मांग लो गिड़गिड़ा के खुदा से
अभी मग फिरत सस्ती है
कहते हैं रमजान में
आसमान से रहमत बरसती है

सबसे पहले आप सभी को सलाम करता हूं
अब आगे का पैगाम पढ़ता हूं
माहे रमजान के मुकद्दस महीने का
दवाते ऐलान करता हूं

रमजान की चाँद शायरी

दोस्तों रमजान का महीना हो और चाँद का बात न हो ऐसा मुमकिन ही नहीं है. रमजान के महीने में चाँद का बहुत ही महत्व है . हम चाँद को ही तो देख कर रमजान रुजा रखते हैं. हमने आपके लिए रमजान के चाँद पर चाँद रमजान शायरी फोटो के साथ ले आये है इन्हे भी पढ़िए .

ये भी पढ़ेः इस्लामिक कोट्स इन हिंदी

वो चांद का चमकना
वो मस्जिदों का सवरना
वो मुसलमानों की धुम
रमजान इस कमिंग सुन

Ramadan Kareem Wishes Image

Happy ramadan wishes in hindi

कितनी जल्दी आइए मन गुजर जाता है
प्यास लगती नहीं सर गुजर जाता है
हम सब गुनाहगारों की मग फिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं आ जाना जाता है
रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं
रमजान मुबारक

सुनो फिर रमजान आ गया है
खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर
हैप्पी रमजान 2021

रमजान मुबारक शायरी फॉर लवर्स


प्यार कौन नहीं करता हर किसी के जिंदगी में एक बार प्यार जरुर होता है , दोस्तो रमजान के इस पाक महिने में आप अपने प्यार को रमजान शायरी फॉर लवर्स इसे आप अपनी पार्टनार को भेज कर उसे रमजान मुबारकबाद दे सकते है

रमजान मुबारक फोटो

Ramzan mubarak wishes in hindi

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से
सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको
रमजान का महीना
यह पैगाम हमने
सिर्फ आपको भेजा है

रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आप को हमारी तरफ से
रमजान मुबारक

Ramadan Mubarak Status And Quotes image

रमजान मुबारक फोटो

फूलों का बहार मुबारक
किसानों को खलाय़ान मुबारक
परिंदों को उड़ान मुबारक
चांद को सितारे मुबारक
आपको रमजान मुबारक

किसी का ईमान कभी रोशन न होता
आगोश में मुसलमान का अगर
कुरान न होता,
दुनिया ना समझ पाते कभी
भूख और प्यास की कीमत
अगर 12 महीना मे 1
रमजान न होता
रमजान मुबारक

रोजा रखना
अल्लाह से डरना
मस्जिद को जाना
जकात देना
अच्छे काम करना
नमाज पढ़ना

Images Credit: Pixabay.Com

दोस्तो यह रमजान मुबारक की फोटो (Ramadan Mubarak Photo), Ramadan Picture Shayari, Ramzan Picture Shayari, Sehri Mubarak Shayari, Ramzan Shayari, Ramzan Shayari in Urdu, Ramzan Shayari in hindi, latest Shayari on ramzan mubarak, shayari for ramadan mubarak, ramzan shayari 2021, Ramzan Mubarak Shayari, ramzan shayari hindi mai, Ramadan Mubarak Shayari, रमजान मुबारक शायरी, रमजान मुबारक की शायरी (Ramazan Mubarak Ki Photo), और रमजान मुबारक स्टेटस (Ramadan Mubark Status) Collection आपको पसंद आया होगा. इनके जरिये आपने दोस्तों रिश्तेदारों के अलावा अन्य को भी रमजान की हार्दिक शुभकामनायें (Ramjaan ki hardik shubhkamnaye) दे सकते हैं। रमजान मुबारक शायरी हिंदी में आप अपनों को भेज सकते हैं… धन्यवाद 🤗😊

Treading

More Posts