विश्व के एक प्रसिद्ध पॉप सिंगर और डांसर माइकल जैक्सन जिंदगी की कहानी | Michael Jackson Biography In Hindi

Michael Jackson Biography In Hindi

दोस्तो आज मैं बात करने जा रहा हूं किंग ऑफ पॉप के नाम से प्रसिद्ध माइकल जोसेफ जैक्सन ( Michael Jackson ) की जिन्हें हम आम तौर पर माइकल जैक्सन के नाम से जानते हैं । दोस्तो भले ही माइकल आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन वे आज भी अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं और उनकी दीवानगी का अंदाजा अब इसी बात से लगा सकते हैं कि मरने के कई सालों के बाद भी वे फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी हैं। जैक्सन ने अपनी म्यूजिक कैरियर में 13 बार ग्रैमी अवॉर्ड और 26 बार अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड जीता है। इसके अलावा उनके नाम 39 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि माइकल की मरने की खबर गूगल पर सिर्फ 10 मिनट में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने सर्च किया था और फिर हैवी ट्रैफिक की वजह से गूगल का इंजन क्रैश हो गया था। दोस्तो एक सामान्य से परिवार में जन्म लेने वाले माइकल की जिन्दगी आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। तो चलिए बिना आपका समय खराब की। हम माइकल जैक्सन के बारे में शुरू से जानते हैं।

माइकल जैक्सन की जीवनी एक नजर में – Michael Jackson Information in Hindi

पूरा नाम (Name)

माइकल जोसेफ जैक्सन

जन्म (Birthday)

29 अगस्त 1958, अमेरिका

पिता (Father Name)

जोसेफ वाल्टर जैक्सन

माता (Mother Name)

कैथरीन एस्थर Scruse

विवाह (Wife Name)

लिसा प्रेस्ली, डेबी रो

बच्चे (Childrens)

प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर,
पेरिस माइकल केथरीन

मृत्यु (Death)

25 जून, 2005 (हार्ट अटैक)

पुरस्कार (Awards)

सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाले पॉप सिंगर,
39 गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स भी जैक्सन के नाम पर हैं।

माइकल जैक्सन का जन्म एवं शुरुआती जीवन – Michael Jackson History in Hindi

माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त1958 को अमेरिका के गैरी नाम के शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम जोसेफ वॉल्टर जैक्सन था जो यूएस स्टील कंपनी में काम करते थे और साथ ही साथ थोड़े पैसों के लिए एक छोटे से बैंड फॉल्कन में गिटार भी बजाते थे। माइकल की मां कैथरीन को भी म्यूजिक काफी पसंद था और इसीलिए शुरू से ही उन्होंने अपने बच्चों को भी म्यूजीक सीखने के लिए इनकरेज किया। जैक्सन अपनी तीन बहनों और पांच भाइयों के साथ बड़े हुए और फिर आगे चलकर 1964 में बड़े भाइयों द्वारा मिल कर बनाए हुए बैंड जैक्सन ब्रदर्स बैंड में शामिल हो गए। उस समय माइकल जैक्सन का उम्र केवल पांच साल था। माइकल के बैंड में आ जाने के बाद जैक्सन ब्रदर्स ने अपने बैंड का नाम बदलकर जैक्सन फाइट कर दिया। उसके बाद माइकल ने अगले कुछ सालों तक अपने भाइयों के साथ बहुत सारे क्लब में परफॉर्म किया। 1968 में माइकल ब्रदर्स ने मोटिवेट रिकॉर्ड्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और तब उनके पूरे परिवार को गैरी सिटी को छोड़कर लॉस एंजिल्स शिफ्ट होना पड़ा। अगले ही साल मोटिवेट रिकॉर्ड्स ने उनका पहला एलबम 1969 में डायना रॉस प्रजेंट द जैक्सन फायर रिलीज किया जिसके सभी गानों को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

इस एलबम को रिलीज करते समय माइकल केवल 11 साल के थे। अगले ही साल मोटर ऑन रिकॉर्ड के साथी जैक्सन फाइव ने एबीसी एलबम रिलीज किया और इस एलबम का आई वांट टू बैक सॉन्ग रिलीज होते ही हिट हो गया। यह गाना सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही बिलबोर्ड की हॉट में फर्स्ट पोजिशन पर आ गया। लगातार दो हिट के बाद अब बारह साल के माइकल जैक्सन पूरे विश्व में बहुत तेजी से फेमस होने लगे थे।

अब जैक्सन फैमिली पर भी पैसों की बारिश हो चुकी थी और फिर वे मई 1971 में दो एकड़ वाले बड़े से घर में रहने के लिए कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गए। 1972 से 1975 तक माइकल ने मोटू के साथ मिलकर चार सोलो एलबम भी निकाले जिसमें 24 जनवरी 1972 को रिलीज किया हुआ गौड़ टू बी देयर और चार अगस्त को रिलीज किया हुआ मैन एलबम बहुत बड़ा हिट गया 1979 में माइकल ने एपिक रिकॉर्ड के साथ अपना पहला सोलो एलबम आफ द वॉल निकाला जिसकी सात मिलियन कॉपियां बिकी।

लेकिन माइकल की सबसे बड़ी सफलता 1982 में एपिक रिकॉर्ड के साथ रिलीज की गई थ्रिलर एलबम के साथ आई जिस एलबम ने अकेले माइकल को सात ग्रैमी और आठ अमेरिकन म्यूजिक एवार्ड के साथ साथ बहुत सारे एवार्ड दिलवाए। एलबम सभी रिकॉर्ड को तोड़ कर दुनिया भर में उस समय तक का सबसे बेस्ट एलबम बन गया। एलबम ने 65 मिलियन कॉपियों की बिक्री की और अमेरिका में उसे डबल डायमंड का पोजिशन दिया गया। बस यहां से माइकल ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने पूरे कैरियर में 39 गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड 13 ग्रैमी अवार्ड ग्रैमी लाइफटाइम एचीवमेंट एवार्ड 26 अमेरिकन म्यूजिक एवार्ड 18 वल्र्ड म्यूजिक अवार्ड जैसी सैकड़ों उपलब्धियां हासिल की।

माइकल जैक्सन की शादी और बच्चे – Michael Jackson Marriage, Family, Children

अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने ( Michael Jackson ) दो बार शादी की। पहली बार 1994 में उन्होंने लीसा मैरी के साथ शादी की लेकिन ये ज्यादा दिनों तक। टिक सका और दोनों ने 1996 में तलाक ले लिया। फिर अगले साल 1997 में उन्होंने अपने लंबे समय के दोस्त डेविड से शादी की और फिर डेवी से माइकल को दो बच्चे हुए। माइकल जोसेफ जैक्सन जूनियर और पेरिस जैक्सन। लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और 1999 में वे अलग हो गए।

माइकल जैक्सन से जुड़े चर्चित विवाद – Michael Jackson Controversy

दोस्तो माइकल की जिंदगी एक तरफ कामयाबी की लंबी दास्तान सुनाती है तो दूसरी तरफ बहुत सारे विवादों से भी घिरी हुई है। 1994 में उन पर एक बच्चे के साथ यौन शोषण का आरोप लगा तो उनकी छवि को जबरदस्त नुकसान पहुंचा। उन्होंने अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया जिसके चलते बार बार उनका लुक बदलता रहा। हालांकि जैक्सन ने केवल दो बार प्लास्टिक सर्जरी करवाने की बात स्वीकार की थी।

माइकल जैक्सन की मृत्यु – Michael Jackson Death

मार्च 2009 में माइकल ने घोषणा की कि वह कम से कम दस बार लंदन के ओटू एरिना में कंसर्ट करेंगे और यह उनका आखिरी कंसर्ट होगा लेकिन इससे पहले कि वो ही कंसर्ट कर पाते 25 जून 2009 को लॉस एंजिल्स में स्थित अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। लेकिन दोस्तों बल्कि दुनिया से तो माइकल जैक्सन विदा हो चुके हैं पर लोगों के दिलों से नहीं। आज भी वह बिकते हैं। उनकी सालाना कमाई 16 करोड़ डॉलर यानी 9.8 अरब रुपए है। एक सामान्य से परिवार में जन्म लेने वाले माइकल ने 50 साल की अपनी लाइफ में दिखा दिया कि अगर दिल से हमने कुछ चालिया तो कुछ भी असंभव नहीं रह जाता।

ये भी पढ़ेः इस्लामिक कोट्स इन हिंदी

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। इस लेख को श्यैर करके आप हमारा मनोबल बढ़ा सकते हैं। आपको ये कहानी Michael Jackson Biography In Hindi कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद।

Note : दोस्तों यह Michael Jackson Biography In Hindi लिखने में मुझसे जो भी त्रुटी हुयी हो उसे क्षमा करे और हमारा इस विषय में सहयोग दे ताकि मैं अपनी गलतियों को सुधार सकू | आपके पास About Michael Jackson in Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट करे और ईमेल मैं लिखे हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Treading

More Posts