Jubin Nautiyal Biography in Hindi | जुबिन नौटियाल का जीवन परिचय

Jubin Nautiyal Biography

दोस्तो म्यूजिक के बारे में यह कहा जाता है कि म्यूजिक वह भाषा है जो पूरी दुनिया को समा जाती है और हम भारतीय लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानते भी हैं क्योंकि हमारे संगीत को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ही पसंद किया जाता है और आज हम आपको हमारे देश के एक ऐसे सिंगर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसको इस समय इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री का राइजिंग स्टार माना जाता है।

दोस्तो हम बात कर रहे हैं आज की यंग जनरेशन के दिलों की धड़कन बन चुके फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल ( Jubin Nautiyal ) के बारे में। अब यूं तो हम सभी यह बात जानते ही हैं इस समय जुबिन एक कामयाब प्लेबैक सिंगर हैं लेकिन इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने जो मेहनत और स्ट्रगल किया है उसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है और इसलिए आज हम आपको जुबिन नौटियाल के स्ट्रगल से लेकर कामयाबी हासिल करने तक की पूरी कहानी बताएंगे।

Jubin Jubin Nautiyal
Jubin Nautiyal’s HD Photo

जुबिन नौटियाल की जीवनी एक नजर में – Jubin Nautiyal Biography in Hindi

पूरा नाम (Name)

जुबिन नौटियाल ( Jubin Nautiyal )

जन्म (Birthday)

14 जून 1989

पिता (Father Name)

राम शरण नौटियाल

माता (Mother Name)

नीना नौटियाल

जन्मस्थान (Place of Birth)

देहरादून, उत्तराखंड, भारत

शौक

घूमना, गिटार बजाना, पढ़ना

विवाह (Wife Name)

पता नहीं

धर्म ( Religion )

हिन्दू

जाति (Caste)

ब्राह्मण

पुरस्कार (Awards)

बजरंगी भाईजान के गाने “जिंदगी कुछ तो बता” के लिए 8 वें मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स, 2016 ৷ अबतक और बहत सारे पुरस्कार मिले हैं उनको ৷

Jubin Nautiyal Early Life

दोस्तों जुबिन नौटियाल उत्तराखंड के देहरादून शहर से ताल्लुक रखते हैं और 14 जून 1989 के दिन इसी शहर में ही उनका जन्म हुआ था।उनके पिता रामशरण नौटियाल एक बिजनेस मैन और पॉलिटिशियन हैं और साथ ही उनकी मां नीना नौटियाल भी एक बिजनेस वूमन हैं और जुबिन जो कि एक अपर मिडिल क्लास फैमिली से बिलांग करते हैं इसलिए उन्हें अपने करियर में कभी ज्यादा सीरियस फाइनेंशियल प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ा। जुबिन के पिता रामशरण को भी संगीत का बहुत शौक था और वह भी शौकिया सिंगिंग करते थे और कहा जाता है कि जुबिन को सिंगिंग का टैलेंट उनके पिता से ही विरासत में मिला है।

साथ ही आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि जुबिन ने सिर्फ चार साल की उम्र में ही संगीत में रुचि लेना शुरू कर दिया था। असल में जुबिन अक्सर अपने पिता को घर के अंदर गाते और गुनगुनाते हुए देखते थे और उन्हीं को ही देखकर जुबिन ने भी बहुत छोटी उम्र में ही सिंगिंग करना शुरू कर दिया था और दोस्तों लाइफ में सक्सेस हासिल करने के लिए अपने पैशन को पहचानना सबसे ज्यादा जरूरी होता है और जो इंसान अपने पैशन को पहचान जाता है फिर उसको कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाता। हालांकि ये इतना आसान भी नहीं होता और बहुत से लोग तो अपनी पूरी जिंदगी भर यह पता नहीं लगा पाते कि आखिर उनका पैशन क्या है।

Jubin Nautiyal Passion

लेकिन जुबिन नौटियाल एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें बचपन से ही समझ आ गया था कि संगीत ही उनका पैशन है और उन्हें आगे चलकर एक कामयाब सिंगर बनना है ।

Jubin Nautiyal Education

और यही वजह थी कि जुबिन ने अपनी आठवीं क्लास तक की पढ़ाई तो सेंट जोसेफ एकेडमी नाम के एक स्कूल से की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने देहरादून के ही वेलकम ब्वायज स्कूल में एडमिशन ले लिया क्योंकि इस स्कूल में क्लासिकल म्यूजिक सिखाया जाता था और जुबिन ये चाहते थे कि उनकी संगीत सीखने की शुरुआत भारतीय क्लासिकल संगीत से हो।

इस स्कूल में पढ़ते हुए उन्होंने औपचारिक रूप से ना सिर्फ क्लासिकल संगीत सीखा बल्कि इसके साथ ही वह गिटार पियानो हारमोनियम और ड्रम जैसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को प्ले करना भी सीख गए थे। असल में बहुत कम उम्र में ही जुबिन के दिमाग में यह बात क्लियर हो गई थी कि उन्हें अपनी लाइफ में आखिर करना क्या है इसलिए उनका फोकस पढ़ाई खेलकूद और लड़कपन जैसी दूसरी चीजों से ज्यादा म्यूजिक पर रहता था और उन्होंने स्कूल के समय से ही छोटे छोटे इवेंट्स में लाइव सिंगिंग करनी शुरू कर दी थी और यही वजह थी कि अपने स्कूल के दिनों में ही वो अपने शहर देहरादून के अंदर काफी फेमस हो गए थे और इतनी कम उम्र में ही वह चैरिटी के लिए भी लाइव परफॉर्मेंस दिया करते थे जिससे कि यह बात पता चलता है कि वह कितने नेकदिल इंसान भी हैं।

Jubin Nautiyal और A.R Rahman के मुलाकात

अब यूं तो जुबिन अपने शहर में काफी फेमस हो गए थे लेकिन वह यह बात भी अच्छी तरह से जानते थे कि उनका सिंगर बनने का सपना सिर्फ मुम्बई शहर में जाकर ही पूरा हो सकता है इसलिए स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद साल 2007 में उन्होंने मुम्बई के मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन ले लिया और उस समय जुबिन की उम्र सिर्फ 18 साल थी और कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही उन्होंने अपने लिए सिंगिंग के अवसर तलाशने भी शुरू कर दिए थे और दोस्तों इसी तलाश के ही दौरान एक दिन अचानक से उनकी मुलाकात हमारे भारत के महान म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान जी से हो गई। हालांकि यह मुश्किल से सिर्फ एक छोटी सी 5 मिनट की मीटिंग थी लेकिन इस छोटी सी मुलाकात नहीं जुबिन का करियर बनाने में बहुत अहम रोल निभाया।

दरअसल इस मुलाकात के दौरान जुबिन ने अपनी आवाज रहमान जी को सुनाई और फिर उनसे राय ली की आगे उन्हें क्या करना चाहिए और इसपर रहमान जी ने उनसे कहा कि तुम्हारी आवाज तो बहुत अच्छी और बहुत अलग तरह की है लेकिन अभी तुम्हारी आवाज डेवलप हो रही है और इसको पूरी तरह से डेवलप होने में कुछ समय और लगेगा। इसके लिए तुम्हें काम तलाशने की बजाय कुछ साल संगीत को सीखने और अपनी आवाज को और बेहतर करने में बिताने चाहिए।

ये भी पढ़ेः Michael Jackson Biography In Hindi

और जुबिन के ऊपर रहमान जी की इस एडवाइस का काफी ज्यादा गहरा असर पड़ा और उन्होंने तुरंत ही अपना एडमिशन वापस अपने शहर देहरादून में ट्रांसफर करवा लिया और खुद भी वापस देहरादून शिफ्ट हो गए।

अपने शहर में वापस आने के बाद उन्होंने फिर से अपनी स्कूल की टीचर वंदना श्रीवास्तव से म्यूजिक की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी और इस दौरान बीच बीच में वह बनारस जाकर छन्नूलाल मिश्रा जैसे लाइट क्लासिकल भी सीखते रहे। इसके अलावा उन्होंने हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग अपने गुरु मिस्टर सामान से ली थी और साथ ही वेस्टर्न म्यूजिक सीखने के लिए वह चंद।

उन्होंने फेमस गिटारिस्ट रामास्वामी प्रसन्ना जी से ट्रेनिंग ली और दोस्तों जुबिन ने अपने अगले चार साल इसी तरह मेहनत से अलग अलग जगहों पर संगीत सीखते हुए बिताए क्योंकि इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में उतरने से पहले वह संगीत की सभी बारीकियों को सीखना और समझना चाहते थे और फिर चार साल लगातार ट्रेनिंग करने के बाद से जब उन्हें लगा कि वह प्लेबैक सिंगिंग के लिए तैयार हैं तब उन्होंने एक बार फिर से अपना रुख मुम्बई की तरफ कर लिया और यह साल था 2011 का।

Jubin Nautiyal Music Carrer

जब जुबीन मुम्बई में अपने लिए सिंगिंग के अवसर तलाश रहे थे और उसी साल भारत में एक नया सिंगिंग रियालिटी शो एक्स फैक्टर भी शुरू हो रहा था और उसके ऑडिशन चल रहे थे और फिर जुबीन ने भी सोचा कि क्यों ना इस रियालिटी शो में हिस्सा लेकर अपना लक आजमाया जाए और यही सोचकर वो आडिशन देने के लिए पहुंच गए। अब चूंकि जुबीन एक टैलेंटेड सिंगर थे इसलिए इस शो में उनका सेलेक्शन बहुत ही आसानी से हो गया था।

वैसे आपको यह बात जानकर काफी हैरानी होगी इतना जबरदस्त सिंगर होने के बावजूद भी जुबीन इस शो में टॉप ट्वेंटी फाइव से आगे नहीं बढ़ पाए थे।

लेकिन वह अपने करियर के इस नाकामयाबी से बिल्कुल भी निराश नहीं हुए और शो से बाहर होने के बाद से वह फिर से उसी तरह काम की तलाश में निकल गए जैसे कि वह पहले किया करते थे।

उस समय जुबीन अपने कंधे पर गिटार लटकाए पूरे मुंबई शहर में अलग अलग म्यूजिक प्रोडक्शन ऑफिसेज के चक्कर लगाते थे और चूंकि इस इंडस्ट्री में उनकी कोई जान पहचान नहीं थी इसलिए बहुत से ऑफिसेस में तो उन्हें घुसने भी नहीं दिया जाता था लेकिन इस रियालिटी शो का हिस्सा बनने से जुबिन को यह फायदा हुआ था कि म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए कुछ लोग उन्हें पहचानने लगे थे जिसकी वजह से उन्हें स्वांस के स्क्रैच गाने का काम मिलने लगा था।

वैसे जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें जब कोई नया गाना बनाया जाता है तो उस गाने की मेन रिकॉर्डिंग करने से पहले उसका थोड़ा सा हिस्सा किसी छोटे सिंगर से रिकॉर्ड करवाया जाता है। इसको स्क्रैच कहते हैं और फिर बाद में मेन सिंगर उस स्क्रैच के रेफरेंस से ही उस गाने को गाता रिकॉर्ड करता है।

जुबीन ने भी अपना पहला गाना रिलीज होने से पहले सैकड़ों गानों के स्क्रैच गाए थे और उन्हीं में से एक शौकीन फिल्म का फेमस गाना मेहरबानी भी था। इत्तफाक से गाने का स्क्रैच फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने सुन लिया। परीक्षा को जुबिन की आवाज इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि उन्होंने इसको तुरंत ही सुनते कह दिया कि फिल्म में उन्हें यह गाना जुबिन की आवाज में ही चाहिए।

Jubin Nautiyal की पहला गाना

और इस तरह से जुबिन को उनकी लाइफ का पहला सॉन्ग रिकॉर्ड करने का मौका मिल गया। अब यूं तो उनके करियर का यह सबसे पहला रिकॉर्ड किया गया गाना था लेकिन साल 2014 में फिल्म सोनाली केबल का गाना एक मुलाकात इससे पहले ही रिलीज हो गया था।

यानि की इसी गाने को ही उनके करियर का पहला सांग माना जाता है। वैसे जुबिन के करियर का यह पहला गाना ही सुपरहिट रहा था और लोगों द्वारा इसको बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था। साथ ही इस गाने से सबको पता चल गया था कि इंडस्ट्री में जुबिन नामका कोई सिंगर भी मौजूद है और लोगों ने तो उनकी तुलना आतिफ असलम और अरिजीत सिंह के साथ करना शुरू कर दिया था और फिर इस पहले गाने के रिलीज होने के बाद से जुबिन ने फिर कभी पीछे पलटकर नहीं देखा और वह एक से बढ़कर एक हिट गाने गाते गए और अपने करियर में आगे बढ़ते गए।

Jubin Nautiyal Hit Song

  • तुम ही आना
  • दिल का दरिया
  • चिट्ठी
  • कुछ दिन
  • एक मुलाकात
  • काबिल हूं
  • मेहरबानी
  • किसी से प्यार
  • लो सफर
  • बावरा मन
  • शिखवा नहीं
  • तुम से
  • सवर्ने लगे
  • मेरी आशिक़ी
  • दिल चाहते हो
  • तारो के शहर में

अब अगर आज की बात करें तो इस समय जुबिन इतने बड़े सिंगर बन चुके हैं कि उनके द्वारा गाया गया हर संगीत सुपरहिट हो जाता है और जुबिन की कामयाबी का यह सफर हमें सिखाता है कि इंसान यदि अपने पैशन को पहचान कर उस पर मेहनत करता रहे तो फिर एक न एक दिन कामयाबी उसके कदम जरूर चूमती है।

तो दोस्तो यही कहानी दिलों पर म्यूजिक के जरिये राज करने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल की उम्मीद करते हैं कि आपको यह जरूर ही पसंद आई होगी। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Note : दोस्तों यह Jubin Nautiyal Biography in Hindi लिखने में मुझसे जो भी त्रुटी हुयी हो उसे क्षमा करे और हमारा इस विषय में सहयोग दे ताकि मैं अपनी गलतियों को सुधार सकू | आपके पास About Jubin Nautiyal in Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट करे और ईमेल मैं लिखे हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Treading

More Posts