Hindi Jokes, Jokes in Hindi, Funny Jokes, जोक्स इन हिंदी, हिंदी जोक्स, हिंदी चुटकुले

Hindi Jokes

We Share huge collection of hindi jokes, हिंदी जोक्स, Daily Jokes, Funny Jokes, Santa Banta Jokes, Humor Jokes, Funny Images, जोक्स इन हिन्दी and jokes in hindi at Ashiqen.com

आदमी को औरत की ताक़त का अंदाजा उसी वक़्त लगा लेना चाहिए जब वो उसे लेने
पूरी बारात लेकर जाता है और वो शेरनी उधर से अकेली चली आती है.

पत्नी अर्धांगिनी होती है, इसलिए उसे आधी जानकारी ही दें,
जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे !!! ‘

जो पुरुष आज के समय में पत्नी, नौकरी,
बिजनेस और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा ले …
वही आज का महापुरुष है !!

जरूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले…
वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है !!! ‘

हम तो मम्मी के इतने लायक बच्चे हैं कि जब तक मम्मी सुबह उठने के लिए न बोलें,
तब तक मजाल है जो आंख भी खोल दें ।

अपनी बीवी का जन्मदिन न भूलने का सबसे अच्छा तरीका है की आप सिर्फ एक बार उसे भूल जायें ” : )

प्यारे Radio Stations,
क्या तुम्हे अहसास है कि दुनिया में तुम्हारे चुनिंदा 6 गानों से अधिक गाने हैं ?

सभी आदमी गलतियां करते हैं लेकिन विवाहित यह जल्दी मान जाते हैं।

कंप्यूटर प्रोग्राम हमेशा वो करता है जो आप उससे कहते हैं,
लेकिन शायद ही कभी वो करता है जो आप उससे चाहते हैं।

यदि लोग गलतियों से सबक लेते हैं,
फिर भी दूसरी गर्लफ्रैंड क्यों बनाते हैं?

New Hindi Jokes, Jokes in Hindi

सभी हीरो नहीं बन सकते।
हीरों के गुजरने पर तालियां बजाने के लिए भी तो कुछ लोगों की जरूरत पड़ती है।

सुबह होने से पहले सबसे ज्यादा अंधेरा होता है।
यदि आप अपने पड़ोसी का अखबार चुराना चाहते हैं तो यह ही सबसे बेहतर समय है।

अपना सैलरी चैक बैंक में जाकर डालना ही पड़ेगा।
वो इतना छोटा है कि खुद नहीं चल सकता।

शादीशुदा लोग कुंवारे से ज्यादा जीते हैं,
लेकिन जीते जी मरने की दुआ भी वो ही मांगते रहते हैं।

मैं वो बुरी चीज हूं जो अक्सर अच्छे लोगों के साथ होती है।

शराब को सलाम,
जिंदगी की तमाम परेशानियों का कारण और निवारण यही है।

तीसरे अम्पायर को उतनी जल्दी –जल्दी ही बदलना चाहिए
जितना की बच्चों की लंगोट बदलते हैं और उसी वजह से !!!

मैं तब तक काम करने का नाटक करता रहूंगा
जब तक वो मुझे सैलरी देने का नाटक करते रहेंगे।

वो कहते हैं शराब धीरे-धीरे जान लेती है।
वैसे फर्क किसे पड़ता है, मरने की जल्दी भी किसे है।

शराब पीने की लत एकमात्र ऐसी बीमारी है
जिसमें आप खुद को कभी बीमार नहीं समझते हैं।

वैधानिक चेतावनीः शराब पीने से आपको यह भ्रम हो सकता है कि
आपकी पूर्व गर्लफ्रैंड आपके फोन का बेसब्री से इंतेजार कर रही है।

डिक्शनरी ऐसी एकमात्र जगह है जहां काम (work)
से पहले कामयाबी (success) आती है।

तुम्हारे पास दो ही विकल्प हैं कुंवारे रहे और शादी के बारे में सोचते रहे या
शादी करलो और मरने के बारे में सोचते रहो।

New Hindi Jokes 2020

कोई शिकायत अपने दिल में कभी नहीं रखना,
यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है..।

ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए,
ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए,
ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने ना रोया जाय और ना सोया जाए.

जब लड़की कहे – “तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हें तो कोई भी मिल जाएगी”,
इसका मतलब है उसे कोई और मिल गया है।

यदि आपको लगता है कि आपके माता-पिता,
शिक्षक या बॉस का व्यवहार आपके प्रति बहुत ज्यादा सख्त और रूखा है तो
शादी कर लीजिए और पत्नी को जिंदगी में आने दीजिए………
एक दिन आप इन सभी लोगों से प्यार करने लगेंगे। ”

जो पति अपनी बीवी से डरते हैं, वो स्वर्ग में जाते हैं,
और जो नहीं डरते उनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है!

भगवान और डॉक्टर को कभी नाराज़ मत करो, क्योंकि –
जब भगवान नाराज़ होता है तो डॉक्टर के पास भेज देता है
और जब डॉक्टर नाराज़ होता है तो भगवान के पास भेज देता है।

खुश रहे तू सदा यह दुआ है मेरी… तेरी प्रेमिका ही बन जाए भाभी तेरी…!

Treading

More Posts