[Best & Top 100+] Happy Fathers Day Shayari, Messages, Special Whatsapp Status
फादर्स डे पिताओं (Happy Fathers Day) के सम्मान में एक व्यापक रूप से मनाया जाने वाला पर्व हैं जिसमे पितृत्व (फादरहुड), पितृत्व-बंधन तथा समाज में पिताओं के प्रभाव को समारोह पूर्वक मनाया जाता है। अनेक देशों में इसे जून के तीसरे रविवार, तथा बाकी देशों में अन्य दिन मनाया जाता है।
फादर्स डे क्य़ो मनाय़ा जाता है ?
फादर्स डे सर्वप्रथम 19 जून 1910 को वाशिंगटन में मनाया गया। साल 2019 में फादर्स-डे के 109 साल पूरे हो गए। इसके पीछे भी एक रोचक कहानी है- सोनेरा डोड की।
सोनेरा डोड जब नन्ही सी थी, तभी उनकी मां का देहांत हो गया। पिता विलियम स्मार्ट ने सोनेरो के जीवन में मां की कमी नहीं महसूस होने दी और उसे मां का भी प्यार दिया। एक दिन यूं ही सोनेरा के दिल में ख्याल आया कि आखिर एक दिन पिता के नाम क्यों नहीं हो सकता?
दोस्तों हर कोई अपने माँ बाप से प्यार करते हैं , और ऐसे में वो अपने प्यार को सभी के सामने व्यक्त करना चाहते हैं तो ऐसे में Father Shayari In Hindi With Images, Papa Shayari, Pitaji Ke Liye Shayari, Father Status & Quotes एक बहुत ही अच्छा माध्यम हैं ৷ आप इन सभी शायरी को social media की सहायता से आप अपने माता पिता से शेयर कर सकते हो ৷
Special Happy Fathers Day Shayari in Hindi
![[Best & Top 100+] Happy Fathers Day Shayari, Messages, Special Whatsapp Status Happy Fathers Day Image](https://ashiqen.com/storage/2021/06/Happy-Fathers-Day-Images.jpg)
मेरे पिता 👳♂️ मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो,
उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी 💖अच्छी रही है..!!
पापा आप मेरा वो गुरुर 🤶 हैं,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!!
Happy Fathers Day !
खुशी 😀 का हर लम्हा पास होता है,
जब पिता साथ होता है.
हैप्पी फादर्स डे !
कुछ लोगों का प्यार कभी 💖 नहीं बदलता,
उन्हें ही माँ – बाप कहते है..!!
सपने तो मेरे थे पर उन्हें
पूरा करने का रास्ता कोई
और बताये जा रहा था
वो थे पापा
लव यू डैड
🙂 हैप्पी फादर्स डे 🙂
मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता..!!
पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम
Happy Father’s Day Daddy !
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,
माँ बाप के बिना गरीब होता है..!!
![[Best & Top 100+] Happy Fathers Day Shayari, Messages, Special Whatsapp Status 2 लाइन पिता पर स्टेटस](https://ashiqen.com/storage/2021/06/2-लाइन-पिता-पर-स्टेटस.jpg)
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया..!!
खुशियों से भरा हर पल होता है, ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को जिनके सर पर पिता का हाथ होता है..!!
Happy Father’s Day Quotes in Hindi
जिस दिन लोग कहे बेटा
बाप जैसा है, वो मेरी
जिन्दगी की सबसे बड़ी
उपलब्धि होगी
लव यू डैड’ !!!
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,
“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती..!!
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।
मेरी परवरिश में मेरे पिता का हाथ सबसे ज्यादा है,
तभी आजतक मेरे अंदर अभी भी बचपन ज़िंदा है !!!
![[Best & Top 100+] Happy Fathers Day Shayari, Messages, Special Whatsapp Status Happy Fathers Day Wishes in Hindi](https://ashiqen.com/storage/2021/06/Happy-Fathers-Day-Wishes-in-Hindi.jpg)
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ,
आँखो से न नीर बहे! करे बात भी रुखी-सूखी,
बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही,
किंतु अलग तस्वीर रहे!
Happy Father’s Day पापा !
पापा आप मेरा वो गुरुर
है जो कोई भी कभी भी
नहीं तोड़ सकता
लव यू डैड 🥰!
Fathers Day Quotes in Hindi 2021
माँ बाप के पास बेठने के दो फायेदे है – एक आप
कभी बड़े नहीं होते होते दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते
लव यू डैड !!!
Father Daughter Love Quotes in Hindi
लोग कहते है मै मेरे
पिताजी का दूसरा
रूप हूँ, ये मेरे सोभाग्ये
की बात है
लव यू डैड
🙂 हैप्पी फादर्स डे 🙂
![[Best & Top 100+] Happy Fathers Day Shayari, Messages, Special Whatsapp Status Happy Fathers Day Shayari in Hindi Sms](https://ashiqen.com/storage/2021/06/Happy-Fathers-Day-Shayari-in-Hindi-Sms.jpg)
परिवार के चहरे पे ये जो
मुस्कान हंसती है
पिता ही है जिसमे
सबकी जान बस्ती है
लव यू डैड !!!
best father’s day quotes for facebook status
पूरी दुनिया में एक पिता ही
होता है जो यह चाहता है कि उनके
बच्चे उनसे ज्यादा कामयाब हो!!!
मेरी छोटी छोटी ख्व्वाइश
पर तुम जान लुटाते हो
पापा
लव यू डैड
🙂 हैप्पी फादर्स डे 🙂
Thank you for being there every day,
offering just the love and guidance
I’ve needed to find my way through life.
पिता का रुतबा सब से ऊंचा रब के रूप समान है
पिता की उंगली थाम के चल तोह रास्ता भी आसान है!!
है भगवान मुझे इस काबिल बनाना की
मेरे कारण मेरे पिता को कभी
किसी के सामने झुकना ना पडे !!!
पिता नीम के पेड जैसा होता है उसके पते भले ही
कडवे हो पर वो छाया ठंडी देता है
लव यू डैड
🙂 हैप्पी फादर्स डे 🙂 !!!
![[Best & Top 100+] Happy Fathers Day Shayari, Messages, Special Whatsapp Status Fathers Day Wishes in Hindi](https://ashiqen.com/storage/2021/06/Fathers-Day-Wishes-in-Hindi.jpg)
मेरी दुनिया में इतनी जो
शौहरत है, मेरे पिता की बदौलत है
लव यू डैड
🙂 हैप्पी फादर्स डे 🙂 !!
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.
हैप्पी फादर्स डे !!
मुझे रख दिया छाव में खुद जलते रहे धुप में मैने
देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
सिर पर हाथ फिरा रहा था वो थे पापा
पापा आप मेरा वो गुरूर है,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
क़दर पिता की कोई जान लेगा,
अपनी जन्नत को दुनिया में ही पहचान लेगा
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,उन्हें ही माँ – बाप कहते है..!!” Happy Fathers Day “
खुशी का हर लम्हा पास होता है,जब पिता साथ होता है. हैप्पी फादर्स डे
मंजिल दूर है और सफर बहत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फ़िक्र बहत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असार बहत है.
पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,
डांट में अपनापन होता हैं.
Happy Fathers Day
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता,
जन्म दिया है अगर माँ ने जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता.
Wishing You Happy Fathers Day
पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो
पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं
Fathers Day Sms in Hindi Language
To the world’s greatest Dad from the world’s greatest kids,
we hope you have an amazing Father’s Day!
Thanks Dad for everything you do for us.
Happy Father’s Day!
Happy Father’s Day to my wonderful Daddy.
I love you to the moon… and back!
Happy Father’s Day!
Thank you for always being there for us.
Out of all the dads in the world
I think we got the best one!
Happy Father’s Day.
To the world’s best Dad,
happy Father’s Day!
Thanks for all the fun times we’ve shared together,
you’re such an amazing dad!
Happy Father’s Day!
I’m so grateful for all your guidance and wisdom,
you really are the best!
Happy Father’s Day!
Also Read – Jubin Nautiyal Biography in Hindi
You know that I like Batman,
and Superman’s cool too,
but I don’t really need them
as long as I have you!
Happy Father’s Day to my super Dad!
Father Day Status from Son
Today is all about you,
Dad! Enjoy, because tomorrow it’s back to the rest of us!
You know what they say: Real heroes don’t wear capes—they make bad dad puns.
Thank you for being a real hero, Dad. Love you!
Happy Father’s Day to my hero and role model.
Thank you for everything you have done for our family.
We love you with all our hearts.
It’s that time of year again when everyone tries to tell themselves that they had the best dad in the world.
I really did have the best dad in the world, so they can’t be right.
Sending lots of love to the dad who did his best to keep me out of trouble…
from the daughter who sure did have a knack for finding it!
Popping open a cool one in your honor on Father’s Day, Pops. Cheers!
Let’s be honest —you wouldn’t have this special day if it wasn’t for me!
Happy Father’s Day!
So much thank you to you my father that you are my father and I always wish that in all my births,
you always be my father.
You always get the peace of mind and sereneness of nature in the midst of all worldly chaos and pains.
Happy father’s day to all the fathers!
I wish I could become a rightful and obedient son to you and in your old age your strong stick on whom you can always rely.
It is always your character that has inspired me and I want you to be always remain like this,
the man of great character.
Images Credit- Pixabay
I have a large collection of Shayari with Images, if you want to download images then click on the download. Father Shayari In Hindi With Images, Papa Shayari, Pitaji Ke Liye Shayari, Father Status & Quotes, Father Son Shayari, Father-Daughter Shayari. Here you can find the papa Shayari in Hindi.