8 Habits of The Most Successful Men | सफल आदमी बनने के लिए आप में जरुर होने चाहिए ये 8 गुण

नमस्कार दोस्तो अब सभी का स्वागत है। बात ऐसी कि हार मानने से पहले एक बार रुकिए और इस लेख पुरा पढ़िए । ( 8 Habits of The Most Successful Men) जी हां सफल होना हर इंसान का सपना होता है और इसे पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश भी आप करते हैं। कुछ लोग होते हैं जिन्हें सक्सेस मिल जाती है लेकिन मैक्सिमम लोगों के साथ ऐसा नहीं होता है और हो सकता इसका रीजन है कि आपमें मोटिवेशन की कमी हो या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपका नजरिया इसके लिए जिम्मेदार हो । दोस्तो ऐसी कितनी सारी चीजें हैं जो आपको चेंज करनी चाहिए जिनके बारे में सोचना चाहिए आपको।

दोस्तो ऐसा कुछ भी काम नहीं है जो सफल लोग कर सकते हैं और आप नहीं कर सकते लेकिन हां वो ऐसा क्या करते हैं ये जानना उसके लिए बहुत जरूरी है।

8 Habits of The Most Successful Men – सफल आदमी बनने के लिए आप में जरुर होने चाहिए ये 8 गुण

#1 ज्यादा सुनना और कम बोलना

सफल लोगों की यही आदत उन्हें और सफल बनाती है कि वो दूसरों के थॉट्स को उनके विचारों को हमेशा इम्पॉर्टेंस देते हैं। सबकी एडवाइस पर गौर करके ही वो कोई डिसीजन लेते हैं और अक्सर हम लोग क्या करते हैं। दूसरों पर अपना नजरिया थोपना शुरू कर देते हैं। हो सकता है कि हम सही है हमारा आइडिया बेटर है लेकिन ये भी तो हो सकता है कि सामने वाले का आइडिया शायद हमसे ज्यादा बेटर हो ।

सफल को लोग जो होते हैं न वो कैसी भी सिटुएशन हो वो अपना लास्ट डिसीजन लेने से पहले दूसरे कर्मचारियों की एडवाइस जरूर लेते हैं। कंपनी में एक लीडरशिप का सिद्धान्त है एक कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी कभी कभी ना ऐसी सलाह दे जाता है जिससे की हमारी लाइफ बदल सकती है।

इसीलिए कहते हैं कि सुनिये सबकी करिए अपने मन की लेकिन उसके लिए सुनना जरूरी है और वो भी ध्यान से और दूसरी बात ये है कि विफलता को गले लगाने के लिए सफल लोग हमेशा तैयार रहते हैं। जी हां आम लोग क्या करते हैं रिस्क तो लेते हैं लेकिन सिर्फ सफल होने के लिए और बस उसी पर अपना पूरा फोकस करते हैं लेकिन विफल होने पर हार मान लेते हैं क्योंकि उन्होंने विफल होने पर क्या करना है इसकी तो प्लानिंग ही नहीं की होती।
तो सफल लोग विफलता यानि की फेलियर को रिस्क का दूसरा पहलू मानते हैं और खुशी खुशी फेलियर को गले लगाते हैं।

कोई भी रिस्क लेने से पहले ना सफलता और विफलता का अध्यन करते हैं उसकी रिसर्च करते हैं जिससे कि उनके अंदर उस विफलता को या फिर उस फेलियर को चाहे वो कितना ही बड़ा और छोटा क्यों ना हो। किसी भी टाइप का क्यों ना हो उसे झेलने की ताकत बढ़ जाती है तो आप भी याद रखें हर विफलता हर फेलियर कुछ ना कुछ सिखाती है। विफल होने के परिणाम इतने भी बुरे नहीं होते जितना कि हम उसे सोच सोच करके और बुरा बनाते हैं। विफल होने पर इंसान और ज्यादा बेहतर होता जाता है। अगर वो अपनी हिम्मत न हारें तो फेलियर पर क्या करना है इसका मूल्यांकन करके आप विफलता को खुशी खुशी गले लगाएं क्योंकि आप उन लोगों से बेहतर हैं जो कोई भी काम नहीं करते।

#2 सीखना नहीं छोड़ते हैं

सफल लोग जहां कैसी भी सिटुएशन हो कोई भी टाइम हो कितना भी काम हो कुछ ना कुछ नया सीखते ही रहते हैं। कुछ लोग सफल तो हो जाते हैं लेकिन उनकी सफलता ना ज्यादा टाइम तक नहीं रहती है क्योंकि सफल होने के चक्कर में वो कुछ नया सीखना और अपने ग्राहकों को कुछ नया देना भूल भी जाते हैं जिससे उनकी सफलता ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाती। सफल लोग हमेशा नई टेक्नोलॉजी से अपडेट रहते हैं जिससे कि वो अपने ग्राहकों को और अच्छी सर्विस दे तो आप भी अपना समय बचा करके रोज नया सीखना शुरू कर दीजिए। कुछ नया करना ना इंसान की फितरत होती है।

#3 सफल लोग अपने लक्ष्य को कभी नहीं भूलते

मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं। मैं पायलेट बनना चाहती हूं अक्सर लोग ऐसे खयाल बनाते रहते हैं जो रोज़ बदलते रहते हैं तो सफल लोग जो होते हैं ना। वो ऐसे लक्ष्य बनाते हैं ऐसे गोल्स डिसाइड करते हैं जिसमें वो पूरी तरह से डूब जाते हैं उसे पाने के लिए वो रोज़ मेहनत करते हैं और सफल होने का एक ही मंत्र है बड़ा सोचिए।

अब जितना सोच रहे हो उससे दुगना पाने का लक्ष्य रखें उसी के बारे में अपनी रणनीति बनाएं। रात दिन वो गोल आपकी नजरों के सामने रखे। यकीन मानिए आपका दिमाग उसे पाने के लिए काम करना चालू कर देगा। तो दोस्तो आपका दिमाग जो है वाकई असली ताकत है दिमाग वही काम करता है जो आपकी सोच में है।

दोस्तो अपना एक गोल बनाएं जिसके पीछे दिन रात लगे। अगर आप अपने गोल को पूरा नहीं भी कर पाते हैं तो आप उतना तो पा ही लेंगे जितना आपकी सोचे थे।

एक और बाद कितना भी बड़ा गोल क्यों ना हो उसे छोटे छोटे पार्ट में डिवाइड करें ताकि छोटे छोटे गोल्स में तो जितने ज्यादा छोटे छोटे गोल सोचे होंगे उतना ज्यादा बन आएगा और जितना कॉन्फिडेंस आएगा उस दिन बड़ा गोल अच्छे हो जाएगा ।

#4 सफल लोग पैसों के पीछे नहीं भागते

जी हां कामयाब लोग इसीलिए आगे होते हैं क्योंकि वो कभी भी पैसों को अपना लक्ष्य नहीं मानते। वो अच्छे से ऑफिस को अपना लक्ष्य बनाते हैं। लोगों की प्रॉब्लम्स का पता करके उसका हल निकालते हैं और अगर आप भी बिजनेस कर रहे हैं तो पहले अपनी सर्विस सुधारें। पैसा तो अपने आप आ ही जाएगा। अगर माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने सोचा होता कि उन्हें सिर्फ पैसा कमाना है तो वो भी कहीं जॉब करके अपनी जिंदगी का टाइम निकाल के एक कॉमन आदमी की तरह गुमनाम जिंदगी बिता देते लेकिन उन्होंने अच्छे सर्विस देने का सोचा और आज दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक है।

#5 सफल लोग वो जानते हैं कि उन्हें क्या पता नहीं है

कहने का मतलब ये कि कुछ लोगों को ये भ्रम होता है कि उन्हें सबकुछ पता है या सबसे ज्यादा स्मार्ट है। तो दोस्तो दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जिसे हर फील्ड के बारे में सब कुछ आता हो। आपने भी देखा होगा जब आप किसी डॉक्टर इंजीनियर से बात करते हैं तो उन्हें अपने पेशे से रिलेटेड ज्ञान तो अच्छे से पता होता है पर नॉर्मल सा या व्यावहारिक ज्ञान में भी उनमें कमी होती है तो कामयाब लोग ये जानते हैं कि उन्हें क्या नहीं आता और क्या आना चाहिए वो ये बताने की कोशिश कभी नहीं करते कि मुझे सब कुछ आता है। अपनी कमियों को दूर करके सीखते रहिए ।

#6 सफल लोग ना कहना जानते है

जी हां किसी काम के लिए ना कहना भी एक आर्ट है कला है आम लोग अपने बिजनेस में हर काम करते हैं जरूरी हो या फालतू इससे नाम का समय भी बिगड़ता है और काम सही ढंग से नहीं हो पाता। जबकि कामयाब लोग पहले वही काम करते हैं जो कंपनी के लिए जरूरी या सबसे इम्पॉर्टेंट है बाकी सभी काम नहीं करते या बाद में करते हैं मतलब प्रैक्टिस करते हैं ।

#7 अपने परिवार को टाइम देना

बड़ा आदमी सिर्फ काम करने से ही बड़ा नहीं होता बल्कि उसे बड़ा बनाते हैं अपने लोग। कामयाब इन्सान हमेशा अपने परिवार के साथ टाइम बिताता है जिससे कि उनका भावनात्मक जुड़ाव हमेशा रहता है। परिवार के साथ समय बिताने से हमारा दिमाग रिलैक्स महसूस करता है और रोज के काम से थक चुके दिमाग को इतना आराम बहुत ज्यादा स्ट्रेस से हटाता है जिससे काम को लेकर उसकी सोच और भी बेहतर होती है ।

#8 सफल लोग अच्छी टीम बनाते हैं

कामयाब लोगों के पीछे ना हमेशा उनकी अच्छी और सही टीम का हाथ होता है क्योंकि अकेला इन्सान जितनी भी बड़ी सोच रख ले उसे पूरा करने के लिए उसे एक टीम की ज़रूरत होती है ।

तो ये 8आदतें हैं जो आप फॉलो कर सकते हैं । मैं कहूंगा कल नहीं आज और अभी से शुरू कीजिए और वैसे भी हर बड़े सपने और छोटे सपने की शुरुआत होती है सिर्फ एक सोच से ।

Treading

More Posts