28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस क्यों मनाया जाता है | 28 Feb National Science Day

National science day celebration

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस क्या है, 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस क्यों मनाया जाता है, इसका इतिहास, इसके उद्देश्य और 2021 में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का थिम क्या है आदि सभी जानकारी को हमने अपने इस आर्टिकल (Article) में संकलित किया है.

विज्ञान का महत्व (Importance Science):

आज दुनि्या विज्ञान(science) और तकनीक (Technology) पर काफी जोर दिया जा रहा है क्योंकि आज का दौर विज्ञान का दौर है ৷ विज्ञान की मदद से इंसानों ने कई तरह की खोज कर, अपने जीवन को ओर पहले से ज्यादा बेहतर बना लिया है ৷
आज ज्यादातर चीजें विज्ञान पर ही आधारित होती है। विज्ञान के जरिए ही नई तरह की तकनीकों का आविष्कार किया है৷ हम विज्ञान की मदद से ही अंतरिक्ष में पहुंचने से लेकर कंप्यूटर, रोबोट, स्मार्टफोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी चीजों को ढूंढकर इस्तेमाल कर पाए हैं।. ऐसे में विज्ञान हमारे जीवन में काफी महत्व रखता है ৷अब विज्ञान का महत्व और विज्ञान विषय को हर स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जाता है.

भारत में कई महान वैज्ञानिकों ने जन्म लिया है और इन महान वैज्ञानिकों (Great Scientists) की बदलौत ही भारत(India) ने विश्व भर में विज्ञान के क्षेत्र में अपना एक अलग ही पहचान बनाया हुआ है.

भारत में विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?

28 फरवरी को देश में विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यही वह दिन है जब देश के महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ का आविष्कार किया था, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस क्यों मनाया जाता है ?

आज से कई वर्ष पूर्व 1928 का 28 फरवरी के दिन भारतीय वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर रमन द्वारा एक विशेष आविष्कार किया गया था ৷ सर चंद्रशेखर वेंकटरमन (सी.वी रमन) के विशेष आविष्कार था “रमन प्रभाव (Raman Effect)” ৷

रमन प्रभाव (Raman Effect) क्या है ?

रमण प्रकीर्णन या रमण प्रभाव फोटोन कणों के लचीले वितरण के बारे में है। रमन प्रभाव के अनुसार, जब कोई एकवर्णी प्रकाश द्रवों और ठोसों से होकर गुजरता है तो उसमें आपतित प्रकाश के साथ अत्यल्प तीव्रता का कुछ अन्य वर्णों का प्रकाश देखने में आता है।

यह खोज विज्ञान क्षेत्र में काफी अहम खोजो मे से थी जिसके लिए सीवी रमन सर को विभिन्न पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं वर्ष 1930 में उन्हें नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

विश्व चर्चित इस खोज (रमन प्रभाव) को भविष्य काल में यादगार बनाने के लिए 1986 में भारत सरकार की ‘नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन’ (NCSTC) द्वारा 28 फरवरी को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव घोषित किया गया। और तब से लेकर अब तक 28 फरवरी को हम राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाते आ रहे है৷

नेशनल साइंस डे(राष्ट्रीय विज्ञान दिवस) कैसे मनाया जाता है?

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् द्वारा 28 फरवरी को साइंस डे घोषित किए जाने के बाद से इस दिन हम राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाते आ रहे है ৷ इस दिन स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षिक संस्थानों में विज्ञान प्रोजेक्ट तथा कई भाषण और विज्ञान संबंधित निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है।

इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागों के माध्यम से प्रश्नोत्तरी टेलीविजन शो और वाद-विवाद आदि गतिविधियों को एक केंद्रीय विषय के आसपास आयोजित किया जाता है।

इन कार्यक्रमों में विज्ञान को लेकर चर्चा की जाती है. इसके अलावा विज्ञान से जुड़े कॉलेजों (College) में वैज्ञानिकों को भी बुलाया जाता है, ताकि वो कॉलेज के छात्रों के साथ अपना अनुभाव शे्यर(Share) कर सकें.

इस साल भी हम 28 फरवरी के दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाएंगे. साल 1986 के 28 फरवरी को साइंस डे घोषित हुई थी और पहली बार साल 1987 में मनाया गया था, इसलिए इस साल यह 31 स्वा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस होगा, जिसे हम गर्व से मनाएंगे. हर साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की एक थीम रहते हैं , इस साल इस दिन की थीम “एसटीआई का भविष्य: शिक्षा, कौशल और कार्य पर प्रभाव (Future of STI: Impacts on Education, Skills and Work)” होगी.

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम (National Science Day Themes of 1999 – 2020 )–

वैसे तो राष्ट्रीय विज्ञान दिवस साल 1987 से मनता आ रहा है पर हम यहां आपको साल 1999 से लेकर 2020 तक इस दिन की थीम से अवगत कार्वा रहें है-

पिछले वर्षों की थीम्स:

क्रमांक

साल(Year)

थीम (Themes) ৷ विषय

1

2020

“Women in Science”
“वुमन इन साइन्स”

2

2019

“Science for the People, and the People for Science”
"लोगों के लिए विज्ञान और विज्ञान के लिये लोग"

3

2018

“Science and Technology for a sustainable future.”
"एक सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी"

4

2017

“Science and Technology for Specially Abled Persons”
"विज्ञान और प्रौद्योगिकी विकलांग व्यक्तियों के लिए है"

5

2016

“Scientific Issues for Development of the Nation”
"देश के विकास के लिए वैज्ञानिक मुद्दे"

6

2015

“Science for Nation Building”
“राष्ट्र निर्माण के लिये विज्ञान”

7

2014

“Fostering Scientific Temper”
“वैज्ञानिक मनोवृत्ति को प्रोत्साहित करना”

8

2013

“Genetically Modified Crops and Food Security”
“अनुवांशिक संशोधित फसल और खाद्य सुरक्षा”

9

2012

“Clean Energy Options and Nuclear Safety”
“स्वच्छ ऊर्जा विकल्प और परमाणु सुरक्षा”

10

2011

“Chemistry in Daily Life”
“दैनिक जीवन में रसायन”

11

2010

“Gender Equity, Science & Technology for Sustainable Development”
“दीर्घकालिक विकास के लिये लैंगिक समानता, विज्ञान और तकनीक”

12

2009

“Expanding Horizons of Science”
“विज्ञान की सीमा को बढ़ाना”

13

2008

“Understanding the Planet Earth”
“पृथ्वी ग्रह को समझना”

14

2007

“More Crop Per Drop”
“प्रति द्रव्य पर ज्यादा फसल”

15

2006

“Nurture Nature for our future”
“हमारे भविष्य के लिये प्रकृति की परवरिश करें”

16

2005

“Celebrating Physics”
“भौतिकी को मनाना”

17

2004

“Encouraging Scientific Awareness in Community”
“समुदाय में वैज्ञानिक जागरुकता को बढ़ावा देना”

18

2003

“50 years of DNA & 25 years of IVF – The Blueprint of Life”
“जीवन की रुपरेखा- 50 साल का डीएनए और 25 वर्ष का आईवीएफ”

19

2002

“Wealth From Waste”
“पश्चिम से धन”

20

2001

“Information Technology for Science Education”
“विज्ञान शिक्षा के लिये सूचना तकनीक”

21

2000

“Recreating Interest in Basic Science”
“मूल विज्ञान में रुचि उत्पन्न करना”

22

1999

“Our Changing Earth”
“हमारी बदलती धरती”

समाप्तिः
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर विज्ञान के महत्व को स्वयं समझे और दूसरो को भी समझाएं और हम देश में विज्ञान के निरंतर उन्नति और प्रगति का आह्वान करते है |

2021 National Science Day Quotes Wishes In Hindi With Images

-1-

हर विज्ञान दर्शन के रूप में शुरू होता है और कला के रूप में समाप्त होता है|

28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस क्यों मनाया जाता है
28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस क्यों मनाया जाता है? quotes images

-2-

National Science Day Quotes Wishes In Hindi

आज तक की सबसे बड़ी वैज्ञानिक खोज 🚀 ख़ुद विज्ञान ही हैं|

National science day Quotes image

-3-

जीवन विज्ञान के प्रयोग जैसा हैं, जीतनी बार प्रयोग करेंगें पहले से बेहतर ✔ सफ़लता पाओंगे।

National Science Day Thoughts Hindi

-4-


विज्ञान की ताकत को स्वीकारते हैं परन्तु आज भी प्रकृति 🌎 के अनेको रहस्यों के सामने विज्ञान नत-मस्तक हैं|

2021 National Science Day Wishes In Hindi With Images

-5-

विज्ञान की तीन विधियाँ हैं – सिद्धान्त, प्रयोग और सिमुलेशन।

National science day wishes quotes in Hindi
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस फोटो कोट्स

-6-

National Science Day Quotes Wishes In Hindi

विज्ञान मानवता के लिए एक सुंदर 🤩 उपहार है, हमें इसका दुरूपयोग नहीं करना चाहिए।

-7-

धर्म, विज्ञान और कला वास्तव में एक ही पेड़ 🌳 की शाखा –प्रशाखाएं हैं।

National science Science Day Wishes shayari
28 feb National Science Day Wishes

Best Wishes For National Science Day

-8-

“विज्ञान वह प्रक्रिया है जो हमें समझने के लिए भ्रम का रूप लेती है।”

2021 National Science Day Quotes In Hindi

-9-

ये भी पढ़ेःNew Good Morning Quotes in Hindi

Best Messages For National Science Day

विज्ञान की नई तकनीकों से ही अब घंटों 🧭 के काम को मिनटों में करने में सहायता मिली है। विज्ञान की बदौलत ही आज हमारा सामाजिक और आर्थिक 📈 परिवेश पूरी तरह बदल गया है।

-10-

Best Quotes For National Science Day

आज का विज्ञान कल की तकनीक है।

दोस्तों आशा करता हूँ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हमारे पोस्ट आपको पसंद आई होगी , पसंद आई तो आपके दोस्तो के साथ श्यार करें ৷

Treading

More Posts